shreeindo650@gmail.com +91 96245 31231

Product Details

  • Packing: 50 K.G
  • Price: ₹950/-

Information

यह 100% ओर्गेनिक बायो पोटाश है। बायो पोटाश फसल को प्रधान करता है यह केमिकल रासायणिक पोटाश से बहुत अच्छा है 100% नेचरल दाणे से जमीन को सुपिकता बढ़ती है जमीन को उपजाऊ बनाने में सहाय करती है। फसलों में बायो पोटाश इस्तेमाल करने से वायुमण्डल में उपस्थित नाईट्रोजन पौधो को सुगमता से उपलब्ध होती है तथा भुमी में पहले से मौजूद अधुलनशील पोटाश आदि पोषक तत्वों घुलनशील अवस्थामें परिवर्तित होकर पौधों को आसानी से उपलब्ध होते है चुकी जीवाणु प्राकृतिक नेचरल है इसलिए इसके प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। और पर्यावरण पर विपरीत असर नहीं पड़ता। बायो पोटाश विशेष PSB मोलासीस, सुगर इन्ीय कम्पोस्ट पोटेशियम हयुमीक, पोल्ट्री वेस्ट से शास्त्रोकत मिश्रण से बनाया जाता है यह 100% नेचरल उत्पाद है। यह जमीन को नुकशान करनेवाले विषयुक्त कलोराईड से संरक्षण करता है। यह एम. ओ. पी. (म्युरीट ओफ पोटाश) से ज्यादा ५० किलो बेग पेकींग पावडर और दाणेदार में उपलब्ध है।